उठो येशु के नाम से...
चलो येशु के नाम से...
देखो येशु के नाम से...
सुनो येशु के नाम से...(6)
मेरे पास ना सौना ही मेरे पास ना चांदी हे
येशु में ही जीना है येशु में ही मरना है
वही याहोवा येरी है वही याहोवा समा है
वही याहोवा मिशी है वही याहोवा राफा है
मागो येशु के नाम से...
पाओगे येशु के नाम से...
स्वर्ग भी खुल जाएगा...
बोलो येशु के नाम से...
उठो येशु के नाम से.....(२)
जब येशु आ जाएगा अंधकार मिट जाएगा
तेरे जीवन की सारी चिंता ए मिट जाएगी
तेरे आंसु पोचेगा वो तुझको गले लगाएगा
जीवन में अपनाएगा तू आनंद से भर जाएगा
विश्वास रखो येशु के नाम से...
तुम ध्यान रखो येशु के नाम से कहीं कोई ना भटके...
ईमान रखो येशु के नाम से...
उठो येशु के नाम से...(२)
जो उसके वचनों पे चलता वो तो कभी ना हरेगा
सापों को भी कुचलेगा वो अजगर को भी मारेगा
तेरे दाय आगल बगल में कितने ही गिर जाएंगे
हानी ना होने देंगे स्वर्गदूत तुझे बचाएंगे
हिम्मत रखो येशु के नाम से...
तुम आगे बढ़ो येशु के नाम से....
कभी ना गिरने ना दूंगा एलान करो येशु के नाम से...
उठो येशु के नाम से......(२)