प्रार्थना (विभिन्न विषयों के लिए बाइबल पदों सहित)
**1. सुरक्षा के लिए प्रार्थना**
हे परमेश्वर, तू ही हमारी सुरक्षा का स्रोत है। हम तेरी शरण में आते हैं और तुझसे हमारी रक्षा की प्रार्थना करते हैं।
**भजन संहिता 91:4-5**
"वह तुझे अपने पंखों से ढक लेगा, और तू उसके पंखों के नीचे शरण पाएगा; उसकी सच्चाई तेरे लिये ढाल और फरी होगी। तू न रात के भय से डरेगा, न उस तीर से जो दिन को उड़ता है।"
**2. स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना**
हे प्रभु, तू हमारी आरोग्य का स्रोत है। हम तुझसे स्वास्थ्य और आरोग्यता की प्रार्थना करते हैं।
**यशायाह 53:5**
"परन्तु वह हमारे ही अपराधों के कारण घायल किया गया, वह हमारे अधर्म के कारण कुचला गया; हमारी ही शान्ति के लिये उस पर ताड़ना पड़ी, कि उसके कोड़े खाने से हम चंगे हो जाएं।"
**3. शांति के लिए प्रार्थना**
हे परमेश्वर, हमारी आत्मा को शांति प्रदान कर। हमें तेरी उपस्थिति में शांति और सुकून मिले।
**फिलिप्पियों 4:7**
"और परमेश्वर की शान्ति, जो समझ से परे है, तुम्हारे हृदयों और तुम्हारी बुद्धियों को मसीह यीशु में सुरक्षित रखेगी।"
**4. ज्ञान और समझ के लिए प्रार्थना**
हे प्रभु, हमें ज्ञान और समझ प्रदान कर। हमारे मार्गदर्शक बन और हमें सच्चाई का ज्ञान दे।
**याकूब 1:5**
"यदि तुम में से किसी में बुद्धि की घटी हो तो परमेश्वर से मांगे, जो बिना उलाहना दिए सब को उदारता से देता है, और उसे दी जाएगी।"
**5. आशीर्वाद के लिए प्रार्थना**
हे प्रभु, हमारे जीवन में तेरा आशीर्वाद हो। हमें तुझसे आशीर्वाद और कृपा की प्रार्थना करते हैं।
**गिनती 6:24-26**
"यहोवा तुझे आशीष दे, और तेरी रक्षा करे; यहोवा अपना मुख तुझ पर चमकाए, और तुझ पर अनुग्रह करे; यहोवा अपनी दृष्टि तुझ पर दे, और तुझे शान्ति दे।"
**6. परिवार के लिए प्रार्थना**
हे परमेश्वर, हमारे परिवार को तेरा प्रेम और आशीर्वाद मिले। हमें एकता और प्रेम से बांध कर रख।
**यहोशू 24:15**
"परन्तु यदि यह तुम्हें यहोवा की सेवा करना बुरा लगे, तो आज ही तुम जिसे चाहो उसे चुन लो कि उसकी सेवा करोगे... परन्तु मैं और मेरा घराना यहोवा की सेवा करेंगे।"
**7. मार्गदर्शन के लिए प्रार्थना**
हे प्रभु, हमारे जीवन के हर कदम पर हमारा मार्गदर्शन कर। हमें तुझसे सही मार्गदर्शन मिले।
**नीतिवचन 3:5-6**
"तू अपने सम्पूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रख, और अपनी समझ का सहारा न ले। उसी को स्मरण कर, और वह तेरे मार्गों को सीधा करेगा।"
**8. विश्वास और साहस के लिए प्रार्थना**
हे परमेश्वर, हमें विश्वास और साहस दे कि हम तुझ पर पूरी तरह निर्भर रहें। हमारे हर भय को दूर कर।
**यशायाह 41:10**
"मत डर, क्योंकि मैं तेरे साथ हूँ; इधर-उधर मत ताक, क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर हूँ; मैं तुझे दृढ़ करूंगा, मैं तेरा साहारा हूंगा, और मैं अपने धर्ममय दाहिने हाथ से तुझे सम्हालूंगा।"
**9. संकट में प्रार्थना**
हे प्रभु, संकट के समय में हमें सहायता कर। हमारी आत्मा को धैर्य और साहस दे।
**भजन संहिता 46:1**
"परमेश्वर हमारा शरणस्थान और बल है, संकट में अति सहज से मिलने वाला सहायक।"
**10. कृतज्ञता के लिए प्रार्थना**
हे परमेश्वर, हम तेरे अनुग्रह और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद करते हैं। तेरा धन्यवाद हर समय हमारे हृदय में हो।
**1 थिस्सलुनीकियों 5:18**
"हर बात में धन्यवाद करो; क्योंकि तुम्हारे लिये मसीह यीशु में परमेश्वर की यही इच्छा है।"
आमीन।