बीमारी से छुटकारे के लिए डिक्लेरेशन
"मैं यह घोषणा करता हूँ कि प्रभु मेरे शरीर में पूरी तरह से स्वास्थ और शांति लाएंगे। मेरे जीवन में कोई भी बीमारी या कमजोरियाँ प्रभु की इच्छा के खिलाफ नहीं हो सकतीं, क्योंकि वह मेरे शरीर का सच्चा डॉक्टर हैं। मैं विश्वास करता हूँ कि यीशु मसीह ने क्रूस पर हमारे सारे रोगों को उठाया और हमें पूरी तरह से ठीक किया। मैं इस सत्य को स्वीकार करता हूँ और अपने शरीर को पूर्ण स्वस्थता और सामर्थ्य से भरता हूँ।"
बाइबिल के शास्त्रों के साथ
आशा और विश्वास
"तुम्हारे विश्वास के अनुसार तुम्हारे साथ हो।"
– मत्ती 9:29
(प्रभु के सामर्थ्य में विश्वास रखें, वह आपके विश्वास के अनुसार काम करेगा।)स्वास्थ्य का वचन
"वह हमारे ग़म और हमारे रोगों को अपने ऊपर ले लिया, और हमारे दुखों को उठाया।"
– यशायाह 53:4
(यीशु ने हमारे रोगों को लिया और हमें स्वास्थ्य दिया।)प्रभु का वचन और जीवन
"तुम्हारे शब्द मेरे लिए जीवन हैं, और वे मेरे सारे रोगों के लिए औषधि हैं।"
– नीतिवचन 4:22
(प्रभु के वचन में जीवन और उपचार है।)स्वस्थ जीवन की प्रतिज्ञा
"तू अपने परमेश्वर यहोवा के सब आदेशों को ध्यान से सुन, और यह सुनिश्चित कर कि तू उनके अनुसार चले, तो वह तुझे स्वस्थ रखेगा और तेरे शरीर में किसी भी प्रकार की बीमारी न आयेगी।"
– निर्गमन 15:26
(प्रभु ने वचन दिया है कि यदि हम उसकी आज्ञाओं का पालन करेंगे, तो वह हमें स्वस्थ रखेगा।)यीशु का सामर्थ्य
"यीशु ने हाथ बढ़ा कर उसे छुआ और कहा, 'मैं तुझसे कहता हूँ, शुद्ध हो जा!' और वह तुरंत शुद्ध हो गया।"
– मत्ती 8:3
(यीशु की शक्ति से रोगी ठीक हो सकते हैं।)
प्रार्थना:
"हे परमेश्वर, मैं तुझसे प्रार्थना करता हूँ कि तू मेरी शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्थिति को ठीक कर दे। तू मेरा सच्चा हीलर है और मैं विश्वास करता हूँ कि तू मुझे हर प्रकार की बीमारी से मुक्त कर सकता है। यीशु के नाम से, मैं प्रत्येक रोग, कष्ट और शारीरिक कमजोरी को हटा देता हूँ और अपने शरीर को पूर्ण स्वास्थ्य की ओर देखता हूँ। धन्यवाद, हे प्रभु, क्योंकि तू मेरे साथ है और मैं तुझसे पूरी तरह से स्वस्थ होने की आशीर्वाद की उम्मीद करता हूँ। आमीन।"
DOWNLOAD Graceful Journey App From Play Store