मंगलवार // 20 अगस्त 2024
पवित्रीकरण का मार्ग
“अब तुम्हारे लिये नींद से जाग उठने की घड़ी आ पहुंची है, क्योंकि जिस समय हम ने विश्वास किया था, उस समय के विचार से अब हमारा उद्धार निकट है।”
रोमियों 13:11
“उद्धार” जो परमेश्वर हमें देता है -अपराध से, पाप से, श्राप से, परमेश्वर के क्रोध से, मृत्यु से, पीड़ा से और नरक से - इस “उद्धार” की पूर्णता अनन्त आनन्द में है, यह प्रोसेस में होता है, एक बार में नहीं होता। रोमियों 13:11 कहता है - “उद्धार, जब हमने पहली बार विश्वास किया था, उससे कहीं अधिक निकट है।”
पवित्र होने का यह वर्तमान जीवन पूर्ण रीति से पाप रहित का नहीं है, बल्कि पवित्र आत्मा की शक्ति में पाप के विरुद्ध युद्ध का है। परमेश्वर की यही इच्छा हैं कि वह हमारे उद्धार के समय हमें तुरंत पूर्ण रूप से क्यों नहीं छुड़ा लेता कि हम फिर कभी पाप कर ही ना सकें। वह पुनरुत्थान के दिन ऐसा करने जा रहा है - कि हम फिर कभी पाप नहीं करेंगे।
लेकिन, वह अब ऐसा क्यों नहीं करता? ऐसा इसलिए है क्योंकि उसने हमें पवित्र आत्मा के माध्यम से, उसके वादों में विश्वास के द्वारा, परमेश्वर के न्यायोचित पुत्रों के रूप में पाप से लड़ने के लिए सक्षम करके हमें बचाने के लिए चुना है। ऐसा करने के द्वारा आप दुनिया के सामने गवाही देते हैं कि यीशु मसीह आपके लिए पाप के क्षणभंगुर सुखों से कई अधिक कीमती है।
मसीह में आपका भाई,
प्रेरित अशोक मार्टिन