Vo Sunta Hai Sabh Ki Duva (Official Video) | Bakhsheesh Masih & Jaswinder Jassi @masihtvstatus5995
मेरा यीशु मसीह है खुदा वो सुनता है सबकी दुआ (2)
प्यार करता है बड़ा, करता बड़ा
मेरे पास वो खड़ा, पास वो खड़ा
प्यार करता है बड़ा, करता बड़ा
मेरे पास वो खड़ा, पास वो खड़ा
साथ देता वो हर पल सदा
मेरा यीशु मसीह है खुदा वो सुनता है सबकी दुआ (2)
उसने लंगड़ों को चलना सिखाया
अंधों को आँखें दी पास बुलाया(2)
जो पुकारते हैं वो शिफ़ा पा जाते हैं
पा जाते हैं पा जाते हैं शिफ़ा पा जाते हैं
हर मुश्किल में साथ है खड़ा
मेरा यीशु मसीह है खुदा वो सुनता है सबकी दुआ (2)
हाल्लेलुईया हाल्लेलुईया कहते चले हम येशू के पीछे पीछे बढ़ते चले हम (2)
ओ ज़िंदगी पाएंगे हम पाएंगे
नया बल पांएगें, बल पांएगें
उसके साथ रहेंगे सदा
मेरा यीशु मसीह है खुदा वो सुनता है सबकी दुआ (2)
जो यीशु के पीछे चलता वो किसी से नहीं घबराता(2)
बेटा उसका बक्सी महिमा मसीह की गाता
आगे चलता है वो पीछे चलते रहो चलते रहो
हर पल सबके साथ खड़ा
मेरा यीशु मसीह है खुदा वो सुनता है सबकी दुआ (2)