Tan man me ab jot jalalo prabhu yeshu ke naam ka lirics तन मन में जोत जलालो प्रभु येशु के नाम का
तन मन में अब जोत जला लो,
प्रभु यीशु के नाम का -2
जिस जीवन में यीशु न हो -2
वो जीवन किस काम का
जिस जीवन में यीशु न हो
वो जीवन किस काम का
तन मन में अब जोत जला लो
यीशु हँसाये, यीशु रुलाये,
डूबे जो नैय्या, पार लगाए -2
डूबे जो नैय्या, पार लगाए
परमेश्वर का गुण गाओ -2
दिन-दोपहर, सुबह-शाम हाँ
परमेश्वर का गुण गाओ,
दिन-दोपहर, सुबह-शाम हाँ
जिस जीवन में यीशु न हो...
गिरे जो चरण में, उसको उठाए,
पापियों को प्रभु, गले लगाए -2
पापियों को प्रभु, गले लगाए
सबका है वो रखवाला -2
ये दुनियां बस नाम का
सबका है वो रखवाला,
ये दुनियां बस नाम का
जिस जीवन में यीशु न हो...
सारा जीवन प्रभु, तेरा सहारा,
कोई न दूजा, तुम बिन हमारा -2
कोई न दूजा, तुम बिन हमारा
ऐसी घड़ी न आए कभी -2
जो हो घड़ी, बदनाम का
ऐसी घड़ी न आए कभी,
जो हो घड़ी, बदनाम का
जिस जीवन में यीशु न हो...

