Song- Yeshu Aacha Hai (येशु अच्छा है)
येशु अच्छा है, स्तुति में महान
मेरा खुदावंत है करुणावान
भीषण जल के कोलाहल समान
स्तुति में उठाएं येशु का नाम
हालेलुया... 2
महिमा और तारीफ
आदर प्रशंसा
स्तुति आराधना होवे येशु की
1.
मेरे पैरों को दृढ़ किया है
मेरे गमन को स्थिर किया है
नया एक गीत मुझको दिया
मेरे येशु की स्तुति हो सदा
2.
मेरे प्रभु जी मेरे यहोवा
नहीं है भलाई कहीं तेरे सिवा
बरकते बेशुमार तुझसे
करूँगा सदा तेरी महिमा