खुदावंद के लोगो तालियां बजाओ
ख़ुदा आ रहा है ऊंचे स्वर से गाओ
खुदावंद के लोगो...
1.अपने लोगो को न्याय दिलाने, दुल्हन कलीसिया को साथ ले जाने
राजा यहूदा का बरा ख़ुदा का, देता है वो बंधियों को छुड़ाने
अरे नाचो झूमो सारी गमियों को भूल जाओ, खुदावंद के लोगो...
2.दुनियां में जा के मनादी करो तुम, येसु की बातों से सब को भरो तुम
पहन के सब हथियार रुहानी, शैतान की सैना से रोज लड़ो तुम
अरे छूट जाओ और उसके लोगो को छुड़ाओ, खुदावंद के लोगो..
3.सदियों से बनी दीवार को गिराया, हमको उसी ने ख़ुदा से मिलाया
क्रूस के ऊपर शैतान को हरा के, उसने हमें जीतना है सिखाया
अरे नारे मारो फतह के और हाथ उठाओ, खुदावंद के लोगो..
DOWNLOAD Graceful Journey App From Play Store