मेरी आवाज मैं तुम हो,
मेरी आराधना मैं हो,
जब जब मैं पुकारू तुम्हे,
मेरी सांसों मैं यीशु तुम हो 2
हो.... आ.... आ यीशु आ 2
1.तुम बिन जीवन यहां,
सुना है हर पल यहां 2
तुझको निगाहे मेरी 2
ढूंढे यहां वहां
2.तुमने दिया है हमे
पुनर्जीवन अपना 2
पाप मिटा दी मेरे 2
क्या क्या ना तुमने सहा