बुधवार // 21 अगस्त 2024
यह परमेश्वर है जो तुम्हें धर्मी ठहराता है !
और हम जानते हैं, कि जो लोग परमेश्वर से प्रेम रखते हैं, उन के लिये सब बातें मिलकर भलाई ही को उत्पन्न करती है; अर्थात उन्हीं के लिये जो उस की इच्छा के अनुसार बुलाए हुए हैं।
रोमियों 8:28
परमेश्वर पिता आत्मा के कराहने के उद्देश्य को जानता है और इस प्रकार वह सब बातों को मिलकर भलाई के लिए काम करने का कारण बनता है, उन लोगों के लिए जो परमेश्वर से प्रेम करते हैं, अर्थात् जो उसके उद्देश्य के अनुसार बुलाए गए हैं। पवित्र आत्मा हमारे भीतर कराहता है, हमारे लिए विनती करता है, और परमेश्वर पिता इस विनती का उत्तर सभी बातों को मिलकर भलाई के लिए काम करने के द्वारा देता है। "सब बातें" का अर्थ है सभी मामले और सभी व्यक्ति। परमेश्वर पिता सर्वोच्च है और वह सब कुछ व्यवस्थित करता है। वह जानता है कि तुम्हें कितने बालों की आवश्यकता है (मत्ती 10:30) और तुम्हारे कितने बच्चे होने चाहिए। अपने बच्चों के बारे में शिकायत मत करो, क्योंकि परमेश्वर तुम्हें तुम्हारी आवश्यकता से अधिक या कम नहीं देगा। वह सर्वोच्च है। वह जानता है।
हमें विश्वास करना चाहिए कि सब कुछ मिलकर भलाई ही उत्पन्न करता है। हमारे दुश्मन भी हमारी भलाई के लिए हैं। "परमेश्वर के चुने हुओं पर कौन आरोप लगा सकता है? परमेश्वर ही तो है जो धर्मी ठहराता है" और केवल परमेश्वर ही हमारे विरुद्ध आरोप लगाने के योग्य है, लेकिन वह तो हमें धर्मी ठहराता है.."वह कौन है जो दोषी ठहरा सकता है? वह मसीह यीशु है। लेकिन वो तो न केवल हमारे लिए मरा, बल्कि वह जी उठा, और परमेश्वर के दाहिने ओर हमारे लिए मध्यस्थता करता है।"
मसीह में आपका भाई,
प्रेरित अशोक मार्टिन