छन छन, छन छन घंटी बजती है,
टन टन जब उड़ते हम हवा भी खिलती है।
चंदा हँसता हो जब कोहरा छाया हो,
निकले खेतों में हँसते हा हा हो,
वायु का झोका मस्ती भरता हो,
यीशु जन्मा मस्ती छाई हम से कहता हो,
छन छन, छन छन घंटी बजती है,
टन टन जब उड़ते हम हवा भी खिलती है।
निकले थे तब हम क्रिसमस का था दिन,
खुशियों में डूबे हम लोगों के मन,
रैना हंसती है जैसे हो कंचन,
फैली खुशबु जैसे दिन में महका हो चंदन,
छन छन, छन छन घंटी बजती है,
टन टन जब उड़ते हम हवा भी खिलती है।