बैतलहम की ठण्डी हवाओं
धीरे से आओ, धीरे से जाओ
सोने दो ईश्वर के बेटे को
तारों की ज्योति धीरे से आओ
बैतलहम की ठण्डी हवाओं
ईश्वर की कैसी कृपा हुई
अपनी नज़र उसने दासी पे की
उसकी ना क्यों जां बड़ाई करे
जिसने मुझे ऐसी आशीष दी -2
बैतलहम की ठण्डी हवाओं
धीरे से आओ, धीरे से जाओ
सोया जो चरनी में बालक है ये
दुनियां को आया बचाने है ये
होकर बड़ा दुःख उठायेगा ये
मुक्ति का रास्ता दिखायेगा ये -2
बैतलहम की ठण्डी हवाओं
धीरे से आओ, धीरे से जाओ
सोने दो ईश्वर के बेटे को
तारों की ज्योति धीरे से आओ