(E)जब तक मेरे(A) सांस में सांसें हैं, (E)
(E)मैं येशु जी (Bm)तेरा, (A)दास रहूंगा,(E)
(E)मैं ना बदलूं,(A) बदले ज़माना,(E)
(E)बनके रहूंगा,(A) तेरा दीवाना,(E)
(E)तेरे चरणों के(A) पास रहूंगा,(E)
मैं येशु जी तेरा, दास रहूंगा,...........
जब तक मेरे सांस में सांस हैं, .......…...
येशु तू मेरे दिल का जानी,
अब ना करूंगा, मैं मनमानी,
दास मैं तेरा, खास रहूंगा,
मैं येशु जी तेरा, दास रहूंगा,...........
जब तक मेरे सांस में सांस हैं, .......…...
दुल्हन जैसे ले जायेगा,
प्यार से अपने पास बैठाएगा,
फिर ना कभी मैं, उदास रहूंगा
मैं येशु जी तेरा, दास रहूंगा,...........
जब तक मेरे सांस में सांस हैं, .......….....