हे मेरे भाइयों हयाव को बांध लो दृढ़ हो जाओ और ये जान लो
कभी व्यर्थ नहीं होती है मेहनत की मसीह मे
बिना अर्ध नहीं होती है मेहनत की मसीह मे
सामर्थ की घड़ी है मेहनत की मसीह मे हे मेरे भाइयों........
1. अपनी समझ से चलकर फल कुछ भी ना आये येसु जब कहे तब डालो फिर जाल भर जाये
वो जाल नही फटते है जो भरते मसीह मे वो पेड़ नहीं कटते है जो बढ़ते मसीह मे
जो नाम येशु जपते है ना डरते मसीह मे हे मेरे भाइयों.....
2. रोगों का बोझ सिर पर ना रखकर चलो तुम पापो की आग मे दिन रात ना जलो तुम
सब बोझ खत्म होते है पापो के मसीह मे सब रोग खत्म होते हैं श्रापो के मसीह मे -
तब पैर अपने घरते हे सापों पे मसीह मे हे मेरे भाइयों......
हे मेरे भाइयों हयाव को बांध लो दृढ़ हो जाओ और ये जान लो
कभी व्यर्थ नहीं होती है मेहनत की मसीह मे
बिना अर्ध नहीं होती है मेहनत की मसीह मे
सामर्थ की घड़ी है मेहनत की मसीह मे हे मेरे भाइयों........