दुनिया की राहों में चलते चलते हारा हुआ मैं आया हूँ
यीशु मैं आया हूँ टूटा मन मेरा लाया हूँ
सहारा चाहिए, सहारा दो यीशु
बीन तेरे मैं कहाँ जाऊँ
यीशु मैं आया हूँ टूटा मन मेरा लाया हूँ
टूटा मन मेरा लाया हूँ
राह कठिन है और मैं दुर्बल हूँ
शक्ति मुझे तू देना
आं……..ओ……..
राह कठिन है और मैं दुर्बल हूँ
शक्ति मुझे तू देना
चलते चलते जो मैं गिर जाऊँ
तो मुझको तू उठा लेना
जब कभी मैं चलने ना पाऊँ
हाथ मेरा थाम लेना
सहारा चाहिए, सहारा दो यीशु
बीन तेरे मैं कहाँ जाऊँ
यीशु मैं आया हूँ टूटा मन मेरा लाया हूँ
टूटा मन मेरा लाया हूँ
शैतान से लड़ना है मुझे
सामर्थ्य से भर देना
आं……..ओ……..
शैतान से लड़ना है मुझे
सामर्थ्य से भर देना
बाट जो ता हूँ मैं तेरा यीशु
नयी बल से भर देना
चलते दौड़ते थकने ना ना पाऊँ
उक़ाब की तरह उड़ जाऊँ
सहारा चाहिए, सहारा दो यीशु
बीन तेरे मैं कहाँ जाऊँ
यीशु मैं आया हूँ टूटा मन मेरा लाया हूँ
टूटा मन मेरा लाया हूँ (3)